Agniveer Women Military Police (General Duty) Eligibility Criteria in Hindi 2023 – अग्निवीर महिला सेना पुलिस (जनरल ड्यूटी) योग्यता 2023

Agniveer Women Military Police (General Duty) Eligibility Criteria For Recruitment As Agniveer : जय हिन्द दोस्तों कैसे हों आप सभी उम्मीद है की अच्छे ही होंगे, आज हम आपको बताने वाले है की इंडियन आर्मी अग्निवीर महिला सेना पुलिस (जनरल ड्यूटी) योग्यता (Indian Army Agniveer Women MP GD Eligibility In Hindi 2023) के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के द्वारा मिल जाएगी।

इंडियन आर्मी में जाने का सपना हर किसी का होता है तो वो भारतीय सेना में अग्निपथ योजना में जाने के लिए इंटरनेट में सर्च करता है। जैसे की Indian Army Agnipath Women Military Police Gd Height In Hindi, Indian Army Agnipath Gd Age Limit and Qualification, Selection Procedure, salary in Hindi और इसके लिए आवेदन कैसे करना है Indian Army (Agnipath) Women Military Police GD Height, Weight, Chest कितना होना चाहिये। तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी आपको इस आर्टिकल में अंत तक बनाए रहे।

Agniveer Women Military Police (General Duty) Eligibility Criteria in Hindi 2023

इंडियन आर्मी में (अग्निपथ) अग्निवीर महिला सेना पुलिस जनरल ड्यूटी के पद पर भर्ती हो कर अपना अग्निवीर का सपना पूरा कर सकते है भारतीय सेना में जाने का और कैसे आप इंडियन आर्मी (अग्निपथ) अग्निवीर महिला सेना पुलिस जी.डी की तैयारी कर सकते है उसके बारे में आपको बताया गया।

भारतीय सेना में बहुत सारी Centre/Infantry Regiments है। जिस में आपका सिलेक्शन होने के बाद आपको एक Centre/Infantry Regiments मिलता है। और आपकी ट्रेड देने के बाद आपको भारतीय सेना में उस कार्य को करना होता है।

Also Read :- Indian Army ‘Agnipath’ Recruitment Scheme 2023 Apply Online

Agniveer Girls Military Police (General Duty) Age Limit | अग्निवीर महिला सेना पुलिस जीडी आयु सीमा

Indian Army Agniveer Women Military Police GD Eligibility In Hindi – Indian Army (Agniveer) Women MP (GD) के पद पर भर्ती देखने के लिए आपके आयु सीमा कितने होनी चाइये – अग्निपथ महिला सेना पुलिस जीडी आयु 17 ½ वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये।

क्लिक करों 👉  Indian Agniveer Technical Sample And Previous Year Papers PDF 2023

अगर आपकी आयु सीमा 17 ½ वर्ष से कम और 23 वर्ष से ज्यादा आयु के candidates अग्निवीर महिला सेना पुलिस ड्यूटी के लिये आवेदन नही कर सकते। Indian army agniveer girls police gd age limit in Hindi इस प्रकार है।

Indian Army Agniveer Women Military Police GD Age Limit In Hindi

आर्मी अग्निपथ महिला सेना पुलिस जीडी आयु सीमावर्ष
न्यूनतम आयु (Minimum)17 ½ वर्ष 
अधिकतम आयु (Maximum)23 वर्ष

NOTE* – THE UPPER AGE LIMIT HAS BEEN RELAXED FROM 21 YEARS TO 23 YEARS AS A ONLINE MEASURE FOR THE RECRUITING YEAR 2022-23.

Agniveer Women MIlitary Police General Duty Qualification in Hindi

TradeEducation Qualification
Agniveer Women Military Police (General Duty) (All Arms)> Class 10″‘/Matric with 45% marks in aggregate and 33% in each subject.

> For boards following grading system of D grade (33% – 40%) in individual subjects or equivalent of grade which contains 33% and overall aggregate in C2 grade or equivalent corresponding to 45% in aggregate.

Indian Army Agnipath Scheme 2023 Vacancy

दोस्तों जैसे की इंडियन आर्मी के द्वारा अग्निपथ भर्ती करवाने के लिए सोशल मीडिया और अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर बताते हुए इंडियन आर्मी के अफसर ने बोला है की आपकी भर्ती का नोटिस २० जून से २५ जून 2023 तक इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा।

इंडियन आर्मी के द्वारा १ से 2 साल के अंदर 40,000 से भी ज्यादा Vacancy होने वाली है, जो की ३rd साल के बाद 45,000 Vacancy हो जाएगी फिर 4th साल में 50,000 Vacancy हो जाएगी। जैसे की आप निचे टेबल में देख सकते हो।

Also Read :- Agniveer (Technical) Eligibility Criteria in Hindi 2023

Force1st & 2nd Year3rd Year4th Year
Indian Army40,00045,00050,000
Air Force3,5004,4005,300
Indian Navy3,0003,0003,000

Indian Army Agnipath GD Salary In Hindi

Agnipath Scheme 2022 Salary Structure

Agniveer Women Military Police GD Document Required 2023

  • 35 पासपोर्ट कलर साइज फोटो होने चाहिय।
  • आपके पास ओरिजिनल रिलेशनशिप सर्टिफिकेट आवश्यक है।
  • सभी प्रकार के एजुकेशन प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।
  • NCC सर्टिफिकेट हो तो
  • सभी प्रकार के स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट होने आवश्यक है।
  • सभी ओरिजिनल रेजिडेंस और जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • करैक्टर सर्टिफिकेट होना चाइय।
  • पुलिस के द्वारा जारी किया गया क्लीयरेंस सर्टिफिकेट होना चाहिय।
  • शपथ पत्र को आप आप भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जा सकते हैं। ⇒ http://www.joinindianarmy.nic.in
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होने आवश्यक है।
  • कोविद-19 का शपथ पत्र होना आवश्यक हैं।
  • रिलेशन भर्ती में स्पांसर सर्टिफिकेट अवश्य लेके जाये।
  • नो-रिस्क सर्टिफिकेट
  • आर्मी भर्ती में कोरोना रिपोर्ट
क्लिक करों 👉  Agniveer General Duty (GD) Sample And Previous Year Question Papers PDF 2023

सभी उम्मीदवार को लिस्ट में बताये हुए डॉक्यूमेंट जरुरी है इन सभी डॉक्यूमेंट के बिना आप आर्मी की भर्ती नहीं देख सकते हो

Agnipath Scheme 2023 Advantages

  • सशस्त्र बलों की भर्ती नीति में परिवर्तनकारी सुधार।
  • युवाओं के लिए देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का एक अनूठा अवसर।
  • सशस्त्र बलों का प्रोफाइल युवा और गतिशील होना।
  • अग्निशामकों के लिए आकर्षक वित्तीय पैकेज।
  • अग्निवीरों के लिए सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण लेने और उनके कौशल को बढ़ाने का अवसर

Important Facts Of Agneepath Scheme 2023

  • युवाओं का चयन शॉर्ट टर्म यानी 4 साल के लिए किया जाएगा।
  • इसके अलावा 25 प्रतिशत सैनिक सेना में रह सकेंगे जो कुशल और काबिल होंगे। हालांकि यह भी तभी संभव होगा जब उस समय सेना में भर्तियां होंगी।
  • अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथे साल तक यह पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
  • 4 साल की सेवा के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपये का सेवा कोष दिया जाएगा। इस सर्विस फंड पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  • अगर देश की सेवा के दौरान किसी अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को ब्याज सहित सेवा कोष सहित एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिलेगी। इसके अलावा बची हुई नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा।
  • वहीं अगर कोई अग्निवीर विकलांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बची हुई नौकरी का वेतन भी मिलेगा।

How to join Agneepath Women Military Police General Duty?

यदि आप Indian Army Agneepath Women Military Police General Duty के पद भर्ती होना चाहते है तो सबसे पहले candidates को आर्मी की Official Website पर जाकर Registeration करवाना होगा। और आधिकारिक अधि सूचना में दी गयी नियत तिथि के बीच में इस पद के लिये Online Apply करना होगा।

क्लिक करों 👉  Indian Navy 'Agnipath' Recruitment Scheme 2023 Apply Online

भर्ती Rally शुरु होने के कुछ दिन पहले Candidates की Register Email ID पर Admit Card डाउनलोड करने का मैसेज भेज दिया जाता है। जिसके द्वारा Admit card Download कर सकते है।

Agneepath Women Military Police Selection Process

  • Valid document Verification (सत्यापीत दस्तावेज़ मान्य होंगे)
  • Physical Health Test (शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण आधारित)
  • Physical Measurement Test (शारीरिक मापन परीक्षण आधारित)
  • Medical Standard Test/ Medical Checkup (मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट / मेडिकल चेकअप)
  • Distribution Of Arms & Service (शस्त्र और सेवा का वितरण)
  • Consing Selected Candidates To Training Centers (प्रशिक्षण केंद्रों के लिए चयनित उम्मीदवारों को शामिल करना)

Indian Army Agniveer Height, Weight, Chest 2023

RegionsStatesHeight (Cms)ChestWeight
Agniveer General Duty & TradesmenAgniveer TechnicalAgniveer Clerk / Store Keeper Technical(Cms)(Kgs)
Western Himalayan RegionJammu & Kashmir, Himachal Pradesh, Punjab Hills (Area South and West of the Inter State Border between Himachal Pradesh and Punjab and North and East ofRoad Mukerian, Hoshiarpur, Garh Shankar, Ropar and Chandigarh), Garhwal and Kumaon (Uttarakhand)1631631627748
Eastern Himalayan RegionSikkim, Nagaland, Arunachal Pradesh, Manipur, Tripura, Mizoram, Meghalaya, Assam and Hill Region of West Bengal (Gangtok, Darjeeling and Kalimpong Districts)1601571607748
Western Plains RegionPunjab, Haryana, Chandigarh,Delhi, Rajasthan and Western Uttar Pradesh (Meerut and Agra Division)1701701627750
Eastern Plains RegionEastern Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal, Jharkhand and Orissa1691691627750
Central RegionMadhya Pradesh, Chattisgarh, Gujarat, Maharashtra, Dadar, Nagar Haveli, Daman and Diu168167162*7750
Southern RegionAndhra Pradesh, Karnataka,Tamil Nadu, Kerala, Goa and Puducherry1661651627750

Agneepath Women Military Police General Duty Exam Pattern 2023

Organization NameIndian Army
Question PaperWomen Military Police General Duty
No. of Question50*2 = 100
No. of Physical100
Negative Marking0.5 Marks
Passing Marks35 Marks

Agniveer Women Military Police General Duty Syallbus 2023

SubjectNo. of QuestionMarks
General Knowledge15 Question30
General Science15 Question30
Mathmatics15 Question30
Reasoning05 Question10
Total5050

Indian Army Agniveer General Duty Question Paper 2023

Years/ Centre NameQuestion Paper
Rajrif Regt Centre Paper 2020Click Here
BEG Centre RoorkeeClick Here
Kumaon Regt Centre 2020Click Here
1 STC Centre 2020Click Here
MEG Centre 2020Click Here
Maratha LIRC Centre 2020Click Here

Agneepath Women Military Police General Duty Physical Standard 2023

1. Running Timing –

आर्मी की भर्ती देखने के लिए फिजिकल में सबसे पहले आपको दौड़ को कम्पलीट करना होता है, जिस में दो ग्रुप बनाते है, जैसे की आप निचे टेबल में देख सकते हो।

GroupTimingRunning Marks
Group 1Update SoonUpdate Soon
Group 2Update SoonUpdate Soon

2. Pull Ups

आर्मी की भर्ती में 10 बीम कम्पलीट करने होती है, जिसके आपको बीम के हिसाब से नंबर मिलते है, जो की आप निचे लिस्ट में देख सकते हो।

  • Update Soon

3. Long Jump Criteria – सभी उम्मीदवार को 9 फीट का डिच को कम्पलीट करना होता है, जिस में आपके कोई भी फिजिकल के नंबर नहीं जुड़ते है।

4. Zig-Zag Balance – सभी उम्मीदवार को ज़िग-जग बैलेंस को कम्पलीट करना होता है, जिस में आपके कोई भी फिजिकल के नंबर नहीं जुड़ते है।

Agnipath Scheme Most Important Link
AGNIPATH SCHEMEPDF Download
ELIGIBILITY CRITERIA FOR RECRUITMENT AS AGNIVEERPDF Download
TERMS AND CONDITIONS FOR AGNIPATH SCHEMPDF Download
FAQs : AGNIPATHPDF Download
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

Leave a Comment