Bajaj Finance Card Kaise Banaye Online 2023 : दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Finance Card के बारे में बताने वाले है कैसे आप ऑनलाइन आवेदन करके कार्ड अपने घर पर डिलीवर करवा सकते है और Bajaj Finance Card अप्लाई करने के बाद उसको कैसे एक्टिवेशन करना है। वो भी आपको इस आर्टिकल में बताया जायेगा आप से उम्मीद है। की आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
दोस्तों Bajaj Emi Card, Bajaj Finserv EMI Card क्या है और Bajaj Card Finserv EMI कैसे बनवाये इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आज के समय में हर कोई सामान ऑफलाइन या ऑनलाइन किस्तों में ही खरीदना चाहता है। ताकि वो धीरे धीरे करके down payment करके अपनी जरूरतों के सामान को खरीद सके। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव न पड़े।
दोस्तों आज के समय में कितने महंगाई के दौर में अपनी सामान्य जरुरतों को पूरा करने में बेहद पसीने निकल जाते है। अगर इस स्थिति में हमे अपने और अपने परिवार वालों के लिए कुछ खरीदना पड़ जाये जैसे की – LED TV, Washing Machine, Furniture, Refrigerators, Smartphone आदि तो कितना मुश्किल हो जाता है आप अच्छी तरह समझ सकते है। इस लिए Bajaj Finserv Insta No cost EMI Card के द्वारा आप घर बैठे ही किस्तों में सामान खरीद सकते हो।
EMI क्या होती है ? | What is EMI?
EMI Card के बारे में जानने से पहले आपके लिए ये जाना बहुत जरूरी है कि EMI क्या होती है? EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि वह एक समान राशि(रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी-छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है।
Bajaj EMI Card क्या है? | What is Bajaj EMI Card?
Bajaj Finserv Insta No cost EMI Card कोई भी प्रोडक्ट आपको ईएमआई पर खरीदना होता है तो सबसे पहले आप Bajaj Finserv EMI Card के बारे में जानना चाहते हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों काम कर सकते हैं ईएमआई पर दोनों जगहों से कोई भी प्रोडक्ट यानी आप किस्तों पर खरीद सकते हैं
Bajaj EMI Card के क्या फायेद है | What are the benefits of Bajaj EMI Card
- Can buy product on EMI, Online & Offline
- No Cost EMI also available
- It is 100% Paperless process
- 30 Second Approval time
- Instant card Activation
- No Cost EMI upto 24 Month
- Credit limit upto 2 Lakh
आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलती है यानी सामान की कितनी भी मात्रा है भले ही आप ईएमआई पर खरीदारी करें उतनी ही रकम देनी होगी जैसे अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत 18000 है और आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ईएमआई पर खरीदें तो कुल ईएमआई में भी आपको 18000 चुकाने होंगे।
आप इसे 100% पेपरलेस तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन कर बनवा सकते हैं इसका अप्रूवल भी आपको सिर्फ 30 सेकंड में मिल जाता है। आपका कार्ड भी तुरंत सक्रिय हो जाता है सक्रियण के बाद आप उपयोग कर सकते हैं इस कार्ड के इस्तेमाल से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं 24 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है इस कार्ड में आपको 2 लाख की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है। इसी तरह के कार्ड के कई फायदे हैं।
Bajaj EMI Card के प्रकार | Types of Bajaj EMI Card
Gold Card : इस कार्ड के लिए आपको 412 रुपयों का भुगतान करना पड़ता है।
Titanium Card : इस कार्ड के लिए आपको 884 रूपए का भुगतान करना पड़ता है।
Bajaj EMI Card कैसे बनवाये? | How to get Bajaj EMI Card made?
हम जानते हैं कि हम यह कार्ड कैसे बना सकते हैं इस आर्टिकल में यह भी पता चल जाएगा इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको किन दस्तावेजों (Docuement) की आवश्यकता होगी? और कौन कौन से लोग इस कार्ड को बनवाने के पात्र (eligible) है।
इस कार्ड (Bajaj EMI Card) को बनवाने के दो तरिके है, जिनकी मदद से आप आसानी से कार्ड बनवा सकते है। आज हम आपको उन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से बतायंगे जिससे की आपको आसानी हो जाये अपना बजाज कार्ड बनवाने मे।
- ऑनलाइन तरिके से बजाज कार्ड के लिए अप्लाई करना (Apply Online For Bajaj Card)
- ऑफलाइन तरिके से बजाज कार्ड के लिए अप्लाई करना (Apply Offline For Bajaj Card)
बजाज कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply Online For Bajaj Card)
बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आसान है। कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करके, आप रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। 2 लाख। यदि आप एक मौजूदा ग्राहक हैं और ईएमआई नेटवर्क कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
- Log in to your customer portal account on the website
- Check your pre-approved offer on the Bajaj Finserv EMI Network Card
- Apply for the EMI Network Card by clicking on the link
- Pay the annual fee of Rs. 117 (inclusive of applicable taxes)
- Once the process is complete, you will receive an SMS confirmation
यदि आप एक नए ग्राहक हैं, और बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इन सरल चरणों में ऐसा कर सकते हैं।
- Visit the Bajaj Finserv website, navigate to the Insta EMI Card page.
- Provide your basic details, including your mobile number and date of birth.
- Check your pre-approved limit to proceed further.
- Verify and confirm your KYC details.
- Activate your Insta EMI Card by paying a nominal joining fee of Rs. 530.
- Your digital Insta EMI card will get activated instantly.
- You can access your Insta EMI Card details on the Bajaj Finserv Wallet app.
Bajaj Emi Card के लिए कस्टमर सपोर्ट
दोस्तों यदि आप Bajaj Finance से जुडी हुई किसी भी प्रकार की सहायता चाहते है जो की Google या किसी भी Platform पर उपलब्ध नहीं है, तो इसके लिए Bajaj Company ने एक Email ID और एक Customer Number उपलब्ध करवाती है जिसकी मदद से आप अपनी Problem को Company को बता सकते है Call या Email करके। Company के Email और Phone Number इस प्रकार से है।
- Email ID – wecare@bajajfinserv.in
- Customer care No: 8698010101 (कॉल शुल्क लागू)
EMI Network Card: FAQs
Can I apply for a Bajaj Finserv EMI Network Card at a Bajaj Finserv partner store?
Yes, you can apply for an EMI Network Card at a Bajaj Finserv partner store at the time of purchase of electronics on easy EMIs.
What is the benefit of shopping with Bajaj Finserv EMI Network Card?
When you shop with the Bajaj Finserv EMI Network Card, you can convert the cost of your purchase into easy EMIs instantly. You do not have to provide any additional documents at the time of purchase.
What is an Insta EMI Card and how can I apply for it?
The Insta EMI Card is a variant of the EMI Network Card that offers a pre-approved loan of up to Rs. 2 lakh and comes with instant approval. You can apply for it online by clicking here.