कैप्चा कोड । Captcha Code | Captcha Code in Hindi | Captcha in Hindi | Captcha Code Kya Hai | Captcha Code Kya Hota Hai | Captcha Code Meaning in Hindi | How to Write Captcha Code | How to Solve Captcha | What is ReCaptcha | What is I am Not Robot | How to Add Captcha in Website | Website me Captcha Code Kaise lagaye
Captcha Code in Hindi – दोस्तों कैसे हो उम्मीद है की अच्छे ही होंगे, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की इस डिजिटल दुनिया में Captcha Code Kya Hai | What is Captcha code in Hindi | Captcha Code Meaning in Hindi, आपने भी बहुत सारे Website को Visit किया होगा और उस पर Form भरा होगा या फिर Comment किया होगा, उस समय आपको कुछ अजीब तरह के अल्फाबेट और नंबर भरने के लिए दिया जाता है| इसे भरते समय लोग बहुत सारी गलतिया कर देते है।
इसमें लोगो को अल्फाबेट और नंबर को पहचानने मे दिक्कत होती है, क्युकि यह कुछ अजीब तरिके से लिखा होता है। यह परेशानी सिर्फ आपको और मुझे नही ब्लकि लगभग Internet Use करने वाले लोगो को होती है।
कैप्चा कोड से सम्बंधित सवालो के जबाब के लिए हमने यह आर्टिकल Captcha Code kya hota hai (What is Captcha Code in Hindi) लिखा है, उम्मिद करते है इस Article को देखने के बाद आपके Captcha Code से जुडे सभी सवालो के जवाब आपको मिल जायेंगे।
Captcha Code Meaning in Hindi
आपने बहुत तरह के Website पर Form भरा होगा या फिर किसी Govt. Website पर Registration किया होगा। जब आप कोई Online Form भरते हैं या फिर किसी Blog Website पर Comment करने की कोशिस करते हैं तो उस समय आपके सामने कुछ अजीब तरह के Characters दिखाई देते हैं, जिसे आपको वहा Side में बने Text Box में भरने के लिए कहा जाता है। उन अजीब Characters को ही हम Captcha Code कहते हैं।
Captcha Code Kya Hai in Hindi | What is the Captcha Code in Hindi?
यदि आपने कभी किसी Website पर Registration करने या किसी Blog पर Comment करने की कोशिश की है और वहां पर आपको कुछ ऐसे Strange Character को Enter करने के लिए कहा गया है, और आप उस से परेशान भी हुए है तो कोई बात नही उस से लगभग सभी लोग परेशान हो ही जाते हैं। आपके Screenपर दिखाये जाने वाले इन Crazy Characters को ही Captcha Code (कैप्चा कोड) कहा जाता है।
अब आप सोच रहे होंगे, की आखिर इन अजीब तरह के Code का Use Online Website में क्यु किया जाता है। तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस तरह के Code का Use Computer और इंसानों को अलग बताने के लिए किया जाता है। अगर आप Captcha Code से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढे।
Captcha Code Kya Hota Hai | what is captcha code?
Captcha Code (कैप्चा कोड) की Help से हम Website या किसी भी App पर हम पता लगा पाते है कि Input देने वाला Human है या फिर Bot, दोस्तो आपको बता दे कि Captcha Code का Full Form भी होता है , Captcha Code का Full Form “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart” होता है।
Captcha Code का Full Form in Hindi “पूरी तरह से स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट कंप्यूटर और मनुष्यों को अलग बताने के लिए”
Captcha, ReCaptcha Code और I am Not Robot क्या है?
Captcha Code को सबसे पहले सन 2000 में याहू सर्च इंजन द्वारा उपयोग में लाया गया था। कई जगहो पर आपने I am Not Robot का Option देखा होगा। इसका मतलब वहा आपको समझ ना आया हो। इसका मतलब होता है कि आप इंसानो है आप किसी भी तरह के Bot नही है, I am Not Robot वाला Code या फिर आपने Google ReCaptcha Code भी देखा होगा, यह दोनो कोड Google Captcha Code के Algorithm पर काम करता है।
कॅप्टचा कोड नंबर का उपयोग सिर्फ Website पर Spam को रोकना है, बहुत सारे लोग गलत तरीके का उपयोग करके आपके Website पर इनवैलिड ट्रैफिक यानि Bots भेजने का काम करते है, जो आपके Website के लिए पुरी तरह से Harmful होता है । Website को Spam से बचाने के लिए ही Captcha Code Number का उपयोग किया जाता है। अगर आपसे कोई पुछे कैप्चा कोड क्या है तो आप आसान शब्दो में बता सकते है कि Captcha Code एक ऐसा सिक्योरिटी चेक तकनीक है जिससे हम Humans और boats में फर्क समझ सकते हैं|
Why is captcha code used? | कैप्चा कोड का उपयोग क्यो किया जाता है?
Captcha Code का उपयोग Website को Spam से बचाने के लिए किया जाता है इसके Help से आप Human और Bots में फर्क किया जा सकता है । Captcha Code को Website पर लगाने का सिर्फ एक ही मक्सद होता है जो कि Website को Hackers और spammers से बचाना है ।
What is the benefit of captcha code? | कॅप्टचा कोड से क्या लाभ है?
ऐसे देखा जाए तो कैप्चा कोड को वेबसाइट पर लगाने के अनेको फाय्दे हैं लेकिन हम उनमें से कुछ फाय्दे आपको बता रहे हैं ।
- Website को Spam से बचाना ।
- Website पर Bots को रोकना ।
- वेबसाइट में Spam Comments को रोकना ।
- वेबसाइट पर Spam User Registration को रोकना ।
- इसके अलावा भी वेबसाइट पर Captcha Code लगाने के बहुत सारे फाय्दे हैं ।
- आपको अपने Blog या Website पर इसे जरुर लगाना चाहिए ।
Conclusion
दोस्तो उम्मिद करते है, Captcha Code Hya Hai से सम्बंधित हमारा यह Article आपको पसंद आया होगा, और आपके सभी सवालो का जबाब आपको मिल गया होगा । अगर आपको हमारा यह Article अच्छा लगा हो तो इसे Share करना ना भुले और ऐसे ही हमे Support करे ताकि हम आपके लिए ऐसे अच्छे Article लेकर आते रहे । जय हिन्द जय भारत