WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Subscribe!

ECHS Card Online Apply कैसे करे | ईसीएचएस कार्ड 64 KB ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फॉर्म

How to apply ECHS card online at home – ECHS की सुविधा Defence Service से Retired होने वाले सभी Rank को 2004 से प्रदान की जाती है जिसमे एक्स सर्विसमैन (ESM) अपने लिए तथा अपने Dependent के लिए Medical सुविधा प्राप्त करते है। ECHS card के लिए योग्यता, सब्सक्रिप्शन फीस तथा नए ECHS card बनाने का तरीका 2018 में Update किया गया है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि आप ECHS Card 64 KB के लिए Online Apply कैसे कर सकते है।

2018 के बाद बनने वाले Card के लिए आवेदन करने का पूरा तरीका ऑनलाइन है, तथा आप घर बैठकर अपने Mobile या Computer की सहयता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद केवल एक बार आपको नजदीकी ECHS Polyclinic में Visit करना होता है।

ECHS Card Online Apply Kaise Kare | How to register for ECHS Card?

ECHS card 64 KB के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ECHS की ऑफिसियल वेबसाइट पर Registration करना जरुरी है, Online Registration करने के पश्चात ही आप ECHS ऑनलाइन Application सबमिट कर सकते है। ECHS वेबसाइट पर ऑनलाइन Registration करने के लिए आपको Google में ECHS सर्च करना है, जिसमे सबसे ऊपर ECHS वेबसाइट (www.echs.gov.in) आ जायेगी। जैसे ही आप ECHS Website के Homepage पर पहुचते है, तो वहां आपको राइट तरफ Online Smart Card Application पर Click करना है।

ECHS ऑनलाइन एप्लीकेशन पर Click करते ही ECHS Website पर एक New Page Open होगा, जिस पर आप ECHS Card के लिए Registration कर सकते है। इस Registration Page पर आपको अपनी Basic Information भरनी होती है, जैसे Army Number, Name, Mobile Number, Password तथा Security Person और Answer.

Registration पेज का एक फोटो नीचे दिया गया है उस पेज पर सभी इनफार्मेशन सावधानी पूर्वक भरे तथा Mobile Number अपना ही दे जो हमेशा चलता हो क्योकि इस मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) आएगा तथा Mobile Number Verification होने के बाद ही आप आगे की Application भर पाएंगे। यह मोबाइल नंबर आपके ECHS Card के साथ Link होगा तथा ECHS से सम्बंधित सभी जरूरी सूचनाएं आपको SMS के जरिये इसी Mobile Number पर मिलेगी।

Army Number, Name, Mobile Number भरने के पश्चात एक Password डाले तथा वही पासवर्ड कन्फर्म पासवर्ड वाले कॉलोम में डाले। Password 8 से 16 Digit का होना चाहिए। इसके पश्चात अंतिम दो कॉलम में दोनो Security Question का उत्तर दे।

Security Question का Answer तथा Password किसी जगह या डायरी में लिख कर रखे ताकि यदि आप भविष्य में Password भूल भी जाते है, तो Security Person की मदद से आप ECHS वेबसाइट पर लॉगिन हो सकते है। सबसे अंत वाले कॉलम में Left ओर दिया गया 6 Digit का नंबर एंटर वेरिफिकेशन कोड वाले कॉलम में भरे तथा रजिस्टर बटन दबाए।

इसके बाद ECHS की ऑफिसियल वेबसाइट पर New Page Open होगा जिसका Screenshot नीचे दिया गया है। इस Page के पहले कॉलम में आपने अपना Mobile Number दोबारा Enter करना है तथा वही Password दोबारा सेकंड कॉलम में भरे। तीसरे कॉलम में इस Page के Left तरफ दिया गया 6 Digit का Verification Code भरे तथा लॉगिन के बटन को दबाए।

ECHS वेबसाइट के इस Page पर Login बटन दबाते, आपके Mobile पर ECHS की तरफ से एक SMS आएगा, जिसमे एक One Time Password होगा। यह OTP आपको नए Page के सेकंड कॉलम में भरना है जिसका Photo नीचे दिया गया है। OTP भरने के बाद लास्ट कॉलम में Red Color से Mark किया हुआ Verification Code डालकर वेरीफाई मोबाइल वाला बटन दबाए। इस प्रकार आपका ECHS वेबसाइट पर सफलतापूर्वक Registration हो जाएगा तथा ECHS में आपकी login ID Create हो जाएगी।

अपने Mobile Number और Password की मदद से आप लॉगिन होने के बाद ECHS Card ऑनलाइन Application भर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त आप अपनी Login ID में लॉगिन होने के बाद अपने ECHS कार्ड की Update, ECHS Polyclinic, Dependent Details, Medical History, Medical Bill, Medicine Issue Detail इत्यादि भी भविष्य में Check कर सकेंगे।

ECHS Official Website पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब हम बात करते है, कि ECHS 64KB Card के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करे। ECHS Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय हमें कुछ Documents की आवश्यकता होती है, इसलिए ऑनलाइन Application शुरू करने से पहले वह Documents तैयार करके अपने पास रख ले।

Document for ECHS Card

  1. Discharge Book
  2. PPO (Pension Payment Order Number)
  3. Bank Account details
  4. Old smart card copy
  5. Aadhar card
  6. PAN Card
  7. Blood group
  8. Photo with white background
  9. Signature/thumb

ईसीएचएस कार्ड को घर बैठे कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है? | How to Apply ECHS card Online at Home?

  • Online Registration होने के बाद शुरू होता ECHS Online Application का पहला Step। Last Step में जब आपने अपना Mobile No. OTP डालकर Verify किया उसके बाद नया पेज Open होगा जिसके Screenshot नीचे दिया गया है।
  • ECHS Website की इस Page पर आपको Edit एप्लीकेशन पर Click करना है जैसा कि Screenshot में दिखाया गया है। Edit एप्लीकेशन पर Click करते ही नया Page Open होगा जिसका Screenshot नीचे दिया गया है।
  • ECHS Website के इस Page पर अपनी Category को Select करना है। यदि आपके पास 16 KB Card है, तो अलग Category है और 32 KB Card Holder के लिए अलग Category है इसी प्रकार रिटायर होने वाले Soldier के लिए अलग केटेगरी है Option में दी गयी जिस Category में आप आते है, उसे Select करे तथा Select करते ही आपके सामने ECHS (Exservicemen Contributory Health Scheme) की Complete ऑनलाइन Application Page Open होगा जिसमें आपको सभी Detail सावधानी पूर्वक भरनी है। उस Page का Screenshot नीचे दिया गया है
  • ECHS वेबसाइट के इस Page पर आपका Personal Number तथा Name पहले से भरा हुआ होगा। अपना Gender सेलेक्ट करे, जन्मतिथि भरे तथा सिटीजनशिप में Indian भर दे। Last Unit Served में अपनी लास्ट यूनिट भरे जिसमे आप Retirement के समय Posted थे। ESM Service में Army, Navy, Airforce, Coast Guard इत्यादि में से Select करे जिसमे आपने Service की हो। ESM date of Enrollment में आपकी Enrollment Date डाले तथा अगले कॉलम में Retirement की Date भरे। इसी प्रकार सभी कॉलम में पूरी जानकारी ठीक तरीके से Enter करे। अपना PPO नंबर तथा पुराने ECHS Card का Number बिल्कुल सही भरे
  • उसके बाद white backgorund वाला Photo Upload कर दे तथा Photo के राइट तरफ Fingerprint वाले सिंबल पर Click करके अपने Signature Upload कर दे। ECHS ऑनलाइन Application शुरू करने से पहले अपने Photo तथा Signature की स्कैन कॉपी अपने Mobile या Laptop में अवश्य सेव कर ले ताकि ECHS Card ऑनलाइन Application भरते समय आपको कोई परेशानी न हो।
  • Photo तथा Signature Upload करने के बाद Primary Applicant की Detail भरनी होती है जिसमें Applicant का Gender, Mobile number, date of birth and name पहले से भरा हुआ होता है। Applicant को अपनी डिसबिटिटय प्रोफइल ( यदि SHAPE I है तो Not Applicable चुने), Email Address, State, Aadhar Card Number, PAN Card number, blood group and marriage status भरना होता है। Applicant को एक वैलिड ईमेल एड्रेस भरना चाहिए क्योंकि ECHS से सम्बंधित सभी Update रजिस्टर्ड Email ID पर भेजी जाती है। यदि आपके पास ईमेल एड्रेस नही है तो आप Free में gmail एकाउंट बना सकते है।
  • ऊपर बताई गई जानकारी ECHS ऑनलाइन एप्लीकेशन में भरने के बाद Applicant को Bank Account से सम्बंधित जानकारी (Bank account number, bank name, branch IFSC code and address) , एप्लिकेंट का permanent address भरना होता है। इसके अलावा Regional Center, Parent ECHS Polyclinic and Station Headquarter Select करना होता है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ECHS Card बनने के बाद स्टेशन headquarter में डिलीवर होता है, तथा वह से Applicant को ECHS Card इशू किया जाता है। ECHS website में login करके आप अपना parent ECHS polyclinic भी बदल सकते है।
  • Primary Applicant की पूरी जानकारी देने के बाद आप अपने dependent की detail भी भर सकते है उसके लिए आपको Blue Color का Add Dependent का बटन दबाने होगा और उसमें पूछी गयी सभी जानकारी ठीक भरनी होगी।
  • Dependent की Detail में आपको Dependent Name, Relation, Date of Birth, Marriage Status, Monthly Income, Dependent Mobile Number, Email ID, Aadhar Card, Gender, Blood Group, PAN Card इत्यादि भरना होता है। इसके बाद डिपेंडेंट का Upload photograph and signature करना भी अनिवार्य है।
  • इसके बाद आपको अपने PPO की Scan Copy तथा 32 KB ECHS Card की Scan Copy Upload करनी पड़ती है सबसे अंत मे आपको ECHS website के इस Page के अंत मे Agree वाले कॉलम को Mark करना होता है तथा उसके बाद सेव का बटन Click करना है। इस प्रकार आपकी सभी Detail ECHS website पर Save हो जाती है। ECHS card के प्रत्येक Card के लिए Applicant को 177 रुपये की Fee Online जमा करनी होती है।
  • ECHS Card की फीस जमा करने से पहले आप कभी भी अपनी Detail ECHS website पर login करके Check कर सकते है। आप की जानकारी के लिए बता दे कि ECHS Online Application को एक बार मे पूरा करना अनिवार्य नही है, आप बाद में भी ECHS website में login करके जानकारी Update कर सकते है।
  • पूरी Detail भरने के बाद Applicant को 177 रुपये प्रति Card के अनुसार Online Payment करनी होती है। Online Payment करने के लिए Make Payment के बटन पर Click करे Payment के बटन पर Click करते ही नया Page Open होगा जिसमें ऑनलाइन Payment के अलग अलग Option है ECHS website के इस Page का Screenshot नीचे दिया गया है।
  • ECHS Card की Online Payment आप internet banking, credit card, debit card तथा पेमेंट वॉलेट के माध्यम से कर सकते है। दिए गए Option में से एक Option पर Click करे जिसके माध्यम से आप Payment करना चाहते है। Payment Option पर Click करने के बाद Bank की website का Page Open होगा क्योंकि हमने SBI डेबिट कार्ड को सेलेक्ट किया था इसलिए SBI Card से सम्बंधित Detail जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्स पायरी डेट तथा CVV नंबर Payment Page पर पूछी गयी है।
  • डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी भरने के बाद पाय बटन पर Click करे तथा SBI Bank का नया Page Open होगा। pay बटन Click करते ही आपके Mobile पर SBI Bank में Registered Mobile Number पर OTP आएगा तथा यह OTP अगले पेज पर भर दे।
  • OTP भरने के बाद सबमिट का बटन दबाए तथा बटन दबाते ही आपकी Online Payment successful हो जाएगी और इस प्रकार ECHS Card की Online Application भी कम्पलीट हो जाएगी। ECHS Card की Online payment होते ही अगले Page पर ECHS Card online पेमेंट रिफरेन्स का नंबर भी आपको मिल जाएगा।

ECHS Card status कैसे ऑनलाइन चेक करें? | How to check ECHS Card status online

दोस्तो यह थी ECHS 64 KB Card की Online Application का कम्पलीट प्रोसीजर। यदि इससे सम्बंधित आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते है तथा Ex servicemen से सम्बंधित हमारी सभी आर्टिकल प्राप्त करने के लिए अपना Email ID डालकर Subscribe का बटन अवश्य दबाए।

12 thoughts on “ECHS Card Online Apply कैसे करे | ईसीएचएस कार्ड 64 KB ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फॉर्म”

  1. New ECHS card ke liye kya online kar sakta hun, Maine ECHS card nahi banaya hai toh main abhi banana chahata hun aur fresh card banane ke liye kitna fees lagta hain aur document

    Reply
  2. MRO kaha pr jama hoga bhai…
    Mera retirement 2002 ka h aur tb ye facility nhi thi to medical bhatta milta tha….
    Maine Bhatta band kara diya h .. aur echa card apply kiya to MRO jama karne ka option aaya… 67000 jama karna hota h .. jisme se 33000 / hamara bhatta se adjust ho gaya baki ka jama karna h…
    Kaha jama hoga… Plz bataye…

    Reply
  3. Sir echs card banwane k liye medical allowance ko jo pension sparsh dwara prapt ho rahi usko stop karwane k liye kya kre
    emergency h card banwane ki tb

    Reply

Leave a Comment