WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Subscribe!

Indian Army Agniveer Clerk/Skt Result 2023 – All India Relation/ARO/IRO Result

आर्मी रिलेशन भर्ती कैसे देखे :- आप अगर आर्मी रिलेशन भर्ती पुरे भारत की देखना चाहते है तो आपके पास आर्मी का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट होना जरुरी है और उस पर सेंटर के द्वारा स्टाम्प और मोहर लगी होने चाइये जभी आप आर्मी रिलेशन की भर्ती देख सकते है ।

स्पोर्ट्समेन सेंटर की भर्ती कैसे देखे :- आप अगर स्पोर्ट कोटा से सेंटर की भर्ती देखना चाहते है तो आपके पास स्पोर्ट सर्टिफिकेट होना जरुरी है जोकि दो साल के लिए वैलिड होना चाइये किसे भी स्पोर्ट आर्गेनाईजेशन के द्वारा वेरिफ़िएड होना चाइये जभी आप किसी भी सेंटर की भर्ती देख सकते हो ।

Agniveer Clerk/Skt Result Download

OrganizationIndian Army
Trade NameAgniveer Clerk/Skt
Merit ListAll India Merit List
All Centre/ARO/IRO Result Out
Exam (CEE) Date15 January 2023
Exam (CEE) Out Date25 January 2023
Sol Clerk Result DownloadClick Here
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

Merit List

इंडियन आर्मी अग्निवीर क्लर्क की जो 15 January 2023 को पेपर हुआ था उस में जो मेरिट गए थे वो सेंटर के द्वारा थोड़ी जानकारी लेने के बाद पता चल है । की अग्निवीर क्लर्क की मेरिट लिस्ट 145 से 155 तक गया है । वो भी वाकाणी वैकंसी पर निर्भर करता है । अग्निवीर क्लर्क में पुरे भारत की लिस्ट लगती है । इस में स्टेट वाइज वेकन्सी नहीं होती है । इसलिए पुरे भारत का रिजल्ट एक साथ आता है क्लर्क का – ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे फॉलो कर सकते है । हमारे यूट्यूब चैनल पर जो की है

All Result Out Centre Name

  • BEG Centre, Roorkee
  • RO (HQ) Bangalore
  • AOC Centre, Secundrabad
  • Arty Centre, Hyderabad
  • Bihar Regt Centre, Danapur
  • Punjab Regt Centre, Ramgarh
  • Sikh Regt Centre, Ramgarh
  • Grenadiers Regt Centre, Jabalpur
  • Mahar Regt Centre, Saugor
  • ARO Ludhiana
  • 39 GTC Centre, Varanasi Cantt
  • AMC Centre, Lucknow
  • Garhwal Regt Centre, Lansdowne
  • JAT Regt Centre, Bareilly
  • ARO Lansdowne
  • Armoured Corps Centre, Ahmednagar
  • Guards Regt Centre, Kamptee
  • MIRC Centre, Ahmednagar
  • ARO Silchar

Exam Pattern Agniveer Clerk/Skt Indian Army

Subject CoveredNumber Of QuestionMarks Allotted
General Knowledge (GK)
सामान्य ज्ञान
0520
General Science (GS)
सामान्य विज्ञान
0520
Mathematics
गणित
1040
Computer Science0520
General English25100

नोट: अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी/ किट इन्वेंट्री लिपिक के परीक्षा प्रश्न पत्र सेक्शन ए और बी में कुल 100 अंकों के प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न समान अंकों का होगा। उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में 32% और कुल मिलाकर 40% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आपके पास सेक्शन ए में 32 नंबर है और सेक्शन बी में 40 नंबर है तो आप फेल मानेंगे। क्योंकि लिखित परीक्षा पास करने के लिए 32 + 40 = 72 अंक बनते हैं जबकि आप को पास होने के लिए 80 अंक होने चाहिए।

All India Agniveer Clerk/Skt Result

इंडियन आर्मी की तरफ से पुरे भारत के लिए अग्निवीर क्लर्क का रिजल्ट निकल दिया है । जो की इंडियन आर्मी की तरफ से 15 January 2023 को पुरे भारत में पेपर करवाया था । इसका रिजल्ट 25 January 2023 को ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपलोड किया गया है । अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आपको सभी सेंटर और ओपन भर्ती की वकसी का पता चल जायेगा ।

Download Agniveer Clerk Result :- RESULT CLK/SKT CEE 15 JAN 2023 – IRO(161.62 KB)25 Jan 2023 png

No Risk Certificate & Medical Certificate

No Risk Certificate कैसे बनवायेWatch This Video
Covid-19 Free/Asymptomatic कैसे बनवायेWatch This Video
No Risk Certificate Format PdfClick Here
Covid-19 Free/Asymptomatic Format PdfClick Here

Document Required

  • आपके पास ओरिजिनल रिलेशनशिप सर्टिफिकेट आवश्यक है।
  • सभी प्रकार के एजुकेशन प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।
  • फॅमिली फोटो डिटेल होने चाहिए 
  • सभी प्रकार के स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट होने आवश्यक है।
  • सभी नेटिविटी /डोमिकिले सर्टिफिकेट आवश्यक है।
  • करैक्टर सर्टिफिकेट होना चाइय।
  • अविवाहित सर्टिफिकेट होने आवश्यक है।
  • जाति प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।
  • पुलिस के द्वारा जारी किया गया क्लीयरेंस सर्टिफिकेट होना चाइय।
  • शपथ पत्र को आप आप भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जा सकते हैं। ⇒ http://www.joinindianarmy.nic.in
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होने आवश्यक है।
  • कोविद-19 का शपथ पत्र होना आवश्यक हैं
  • नो रिस्क सर्टिफिकेट
  • किसे भी डॉक्यूमेंट में मिस्टेक है तो कोर्ट द्वारा एफिडेविट होना जरुरी है ( नोटरी और तहसीलदार द्वारा )
  • 35 पासपोर्ट कलर साइज फोटो होने चाइय।
  • NCC सर्टिफिकेट हो तो

Education Qualification

(a) Agniveer General Duty (All Arms) :-Class 10 वीं / मैट्रिक कुल विषय में न्यूनतम 45% और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% के साथ पास हो।

(b) Agniveer Technical (Technical Arms, Artillery, Army Air Defence) :- Sol Tech 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ 50% अंकों के साथ कुल और न्यूनतम 40% अंकों के साथ प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होती है।

(c) Agniveer Clerk / Store Keeper Technical (All Arms) :- 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में 60% अंकों के साथ कुल और न्यूनतम 50% प्रत्येक विषय में। कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी और गणित / लेखा / पुस्तक में 50% सुरक्षित होना अनिवार्य है।

(d) Agniveer Nursing Assistant (Army Medical Corps) :- 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ कुल और न्यूनतम 40% प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण।

(e) Agniveer Tradesmen (All Arms except Syce. Mess Keeper and House Keeper) :- 10 वीं सरल पास। और कुल प्रतिशत में कोई वजीफा नहीं है, लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होना चाहिए।

Medical Test

आर्मी में मेडिकल टेस्ट बहुत ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा करवाया जाता है जोकि आपके पूरी शरीर का मेडिकल चेकउप किया जाता है और अगर डॉक्टर को लगता है की इसके शरीर में प्रॉब्लम है तो उसको डॉक्टर मिलिट्री हॉस्पिटल में भेज देता है दुबारा चेकउप के लिए ये सभी प्रोसेस CCTV कैमरा के द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है |

Written Test Through Common Entrance Examination (CEE)

अगर आप आर्मी की भर्ती देखने जा रहे हो और आपका मेडिकल फिट हो गए हो तो आपको फाइनल टेस्ट को पास करना पढता है जोकि Common Entrance Examination (CEE) होता है जिस में आपको 200 नंबर का पेपर होता है पास होने के लिए आपको 80 नंबर चाइये होते है और मेरिट लिस्ट में आने के लिए आपको पेपर अच्छे से करना होता है जिससे आपके पेपर में नंबर आ सकते ।

Covid-19 सम्बंधित

(a) अगर आप किसी भी सेंटर और खुले भर्ती में जाना चाहते है तो आपको दो सर्टिफिकेट लेकर जाना बहुत ही जरुरी है पहला सर्टिफिकेट – COVID-19 free / Asymptomatic है और दूसरे वाला No Risk Certificate ये दोनों सर्टिफिकेट आपको बनवाने बहुत जरुरी है जोकि सिविल हॉस्पिटल द्वारा 48 घंटे की कोरोना रिपोर्ट होने चाइये ।

(b) सभी उम्मीदवार मास्क और दस्ताने ले जाएंगे |

(c) सभी ग्राउंड स्टाफ अच्छी तरह से सुसज्जित / संरक्षित होंगे

(d) अभ्यर्थियों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर साथ ले जाना आवश्यक है |

Admin Info

अगर आप किसी भी आर्मी रिलेशन और स्पोर्ट्स कोटा से सम्बंधित रिलेशन/स्पोर्ट्स भर्ती की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है जो की है – uhqrelation.in रिलेशन/स्पोर्ट्स कोटा भर्ती या अन्य आर्मी रैली के बारे में अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है हमारी UHQ Relation की टीम आपकी सहायता करेगी आप अगर रिलेशन/स्पोर्ट्स भर्ती ,गेम्स या किसी भी प्रकार की रिलेशन/स्पोर्ट्स की जानकारी के लिए हमें कमैंट्स बॉक्स में सुझाव दे सकते है।

Leave a Comment