How to Registration Process CSD AFD Canteen Portal : जय हिन्द जय भारत कैसे हो दोस्तों आप सभी उम्मीद है अच्छे ही होंगे । आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है की आप कैसे – AFD CSD Canteen Online Registration कर सकते हो वो भी अपने घर बैठे । दोस्तों आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाइये CSD AFD का अकाउंट ओपन करने के लिए उसकी लिस्ट आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगी ।
दोस्तों CSD ADF कैंटीन वेबसाइट में केवल इंडियन आर्मी के ही जवान अपना CSD ADF की वेबसाइट में आप अकाउंट खोल सकते है । या फिर वो Ex-servicemen हो या Service में हो । दोस्तों हमारे इस वेबसाइट पर CSD ADF की Car, Bike Online Price List 2023 etc. से Related आर्टिकल मिल जायेगे।
AFD CSD Canteen Full Form in Hindi
AFD Full Form – ‘Against Firm Demand‘
CSD Full Form – ‘Canteen Stores Department‘
AFD CSD Online Sign Up Documents List 2023
- Grocery Canteen Card
- Mobile number
- PPO/Discharge No. (ESM)
- PAN number
- Date of retirement
- Entitlement category
- Date of Enrollment/Commissioning
How to Sign Up CSD ADF Portal Full Process 2023
दोस्तों अपने ऊपर जो डक्यूमेंट लिस्ट देख ली होगी तो अब आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना उसके बारे में आपको प्रोसेस बता देते है। दोस्तों आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए फुल Step by Step Process बताया जायेगा ।
- दोस्तों आपको सबसे पहले Google Search में जा कर csd afd लिख कर सर्च करना और पहले वाले लिंक को ओपन करना है या फिर इस लिंक से सीधे CSD की वेबसाइट में चले जाओगे। – https://afd.csdindia.gov.in/
- जब आप CSD की वेबसाइट में आ जाओगे तो आपको सबसे पहले Online Shop लिखा दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करके आगे चले जाना ।
- दोस्तों जैसे आप New Registration पर क्लिक करते हो आपके सामने एक Form ओपन हो जायेगा जोकि आपको Full Fill करना होगा वो आप कैसे करोगे तो इस आर्टिकल पता चल जायेगा।
- दोस्तों आपको पहला बॉक्स मिलेगा उस में लिखा है, Name as printed on front face of grocery canteen card * तो आपको इस में grocery canteen card पर जो नाम आपका या जिसका grocery canteen card है उसका नाम ठीक वो ही लिखना है।
- दूसरे बॉक्स में लिख है – Card ID printed on front face of the grocery card * ( Alphanumeric no. starting with GA/GB/GC/GE like grocery card id GA01052027551000J00. Third last is alphabet not number. ) दोस्तों आपको दूसरा बॉक्स वाला ध्यान से समझना है ।
- Third last is alphabet not number का मतलब है दोस्तों की आपके grocery canteen card के Last के 3 word नंबर नहीं है । Alphabet है ।
Example :- GA01052027551000J00 (Number Zero ) आपको Zero (0) की जगह O for Orange लिखना है केवल लास्ट के 3 वर्ड में दोस्तों जो उस में आपको alphabet लिखना है जैसे की – O for Orange GA01052027551000JOO
- फिर दोस्तों आपको Chip No. डालना है । Chip number printed on back of canteen card or printed on the grocery bill *
- फिर जो भी Mobile Number रजिस्टर करवाना चाहते हो उसको डालो
- Employment status * में आपको बताना की आप On Duty हो या Ex-servicemen (ESM)
- Organization * में बताना की आप Indian Army, Air Force, Navy etc. में जॉब करते हो या करते थे ।
- Date of birth * Full Fill
- Date of Enrollment/Commissioning * इस में आपको बताना है की आपकी इंडियन आर्मी में कब जॉब लगी थी । ( It is date of joining service. Not Date of Promotion to JCO. Not Date of Joining DSC/other service. )
- Date of retirement * Only Ex-servicmen Person.
- Entitlement category * इस में आपको Pay Level डालना है जो आप खुद Fill कर लगे ।
- PPO/Discharge No. Only (ESM)
- PAN number *
- Username * इस में आपको Username बनाना है जैसे की – किसकी का नाम (Omveer Singh) – omveersingh11, omveersingh44 (Please do not use special characters in User Name).
- Password * Create – OMVEERsingh1990#, omveerSINGH99#
- Captcha * Fill करने के बाद आपको Submit कर देना है और आपका CSD में रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है ।
- आपका Account कम से कम 12 से 24 घंटे में Admin Approval कर देगा ।
62 thoughts on “CSD AFD Canteen Online Portal Registration and Login Process 2023”